सुभमन गिल बना वर्ल्ड का नंबर वन बैटर वही सिराज फिर से नंबर वन बॉलर
सुभमन गिल बना वर्ल्ड का नंबर वन बैटर बाबर आज़म को पीछे छोड़ते हुए वही सिराज नंबर वन बॉलर ।
भारतीय टीम आज के समय में दुनिया का सबसे मज़बूत टीम बन गया है आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने अब तक आठ मैच खेले जिनमें से एक भी मैच नहीं हारा की जाए बात विराट कोहली की तो उन्हों ने इस वर्ल्ड कप में कई सारे रिकॉर्ड तोड़े बता दें कि साउथ अफ़्रीका के साथ खेले गए आठवें मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के बराबरी कर लिया ।
सुभमन गिल बने वर्ल्ड का नंबर वन बैटर
आपको बता दें कि IPL में गुजरात टाइटंस की तरफ़ से खेलने वाले बैटर सुभमन गिल लास्ट ईयर 2022 में गुजरात टाइटंस को इन्होंने ही IPL का ट्रॉफी दिलाया था। ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं ये बैटर जब ये पिच पर आते हैं तो बॉलर की हालत ख़राब हो जाती है जब ये मारना शुरू करते हैं तो सामने कोई भी बॉलर हो सब को मारते हैं
इस वर्ल्ड कप में भी इनका प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा है जिसकी वजह से ये वर्ल्ड का नंबर वन बैटर बन गया है वनडे फ़ॉर्मेट में इनसे पहले बाबर आज़म नम्बर वन पर थे इनका रिकॉर्ड तोड़कर अब सुभमन गिल बैटर बन गया है
की जाए बात मोहम्मद सिराज की तो ये बॉलर फिर से ICC वनडे क्रिकेट फार्मेट में दुनिया के नंबर वन बॉलर बन गए हैं