स्वाति कुमारी ने लहराई परचम सचिवालय सहायक के पद पर हुई पद स्थापित
शिवाजीनगर प्रखंड के रजौर रामभद्रपुर पंचायत के रमोल गांव निवासी शिक्षक रोहित कुमार एवं शिक्षिका तंत्र तंतरा कुमारी के सुपुत्री श्वेता कुमारी ने बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के परीक्षा स्नातक स्तर की परीक्षा में सफलता पाई, उन्हें गृह विभाग ,आरक्षी शाखा, मिला। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं डॉक्टर कलाम फाउंडेशन फॉर रूरल डेवलपमेंट के संस्थापक सह डीसीएलआर ललित कुमार सिंह को दिया है। ललित बाबू ने स्वाति की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि ।आप हमसे आगे पहुंचे यही शुभकामना है। स्वाति की सफलता पर बधाई देने वालों में बालमुकुंद सिंह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह ,प्रखंड विकास पदाधिकारी और हरिओम शरण, आलोक कुमार सिंह, सीओ, वीना भारती, पूर्व सरपंच सीताराम मंडल, मुरारी कुमार ,रामदेव मंडल, पब्लिक लाइब्रेरी की ओर से राज नारायण , राम शंकर सिंह ,राजकुमार सहनी।मामा प्रभात कुमार, गुंजन कुमार ,संतोष कुमार, मौसी राम पुनीत कुमार, अरविंद कुमार, डॉक्टर संदीप कुमार देवनारायण सिंह, आशीष कुमार, पूर्व मुखिया अशोक कुमार सिंह एवं वर्तमान मुखिया रामचंद्र सिंह एवं सभी सगा संबंधी, पारिवारिक पृष्ठभूमि में दादाजी महेंद्र मंडल एफसीआई सेवानिवृत्ति पिताजी शिक्षक ,चाचा जी सरवन कुमार शिक्षक, मां शिक्षिका ,छोटी बहन नैंसी कुमारी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है थर्ड ईयर में बेतिया मेडिकल कॉलेज में। एवं भाई छोटा दिव्यांशु कुमार आईआईटी भिलाई से थर्ड ईयर में है