S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

चितौड़ा गांव मे 24 कुंडीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ।

Share
  • चितौड़ा गांव मे 24 कुंडीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ।
  • चितौड़ा गांव मे 24 कुंडीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन कार्य संपन्न हुआ।

प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के महावीर स्थान चितौड़ा गांव मे आगामी  11 मार्च  से 14 मार्च तक आयोजित होने वाली 24 कुंडीय चार दिवसीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण का कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुजफ्फरपुर जोन समन्वयक शशि भूषण ठाकुर, सहायक जॉन समन्वयक मधुसूदन पांडे, धीरेंद्र नाथ पटेल , सारथी वकील भाई साहब, रोसड़ा गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा समिति अध्यक्ष सह मुख्य यजमान कुशेश्वर सिंह सहित अन्य ने विधि बत ढंग से मंत्रोच्चारण के साथ ही संयुक्त रूप से ध्वजारोहण का कार्य संपन्न किया गया। इस अवसर पर जॉन समन्वयक शशि भूषण ठाकुर ने गुरुदेव युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के बारे में बताते हुए कहा 2024 से 2048 तक धरती पर स्वर्ग की स्थापना होगी इससे मानव में देवत्व का अवतरण  आवश्यक है। कार्यक्रम को मधुसूदन पांडे, मुख्य ट्रस्टी मीनाक्षी वर्मा, डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह, सहित अन्य ने भी संबोधित किया।  हर घर में गायत्री देव स्थापना, गंगा जली की स्थापना करना है।  इस अवसर पर कर्मकांड गायक नंदलाल ठाकुर , दिलीप कुमार के द्वारा विधिवत ढंग से मंत्र उच्चारण के साथ ही भूमि पूजन एवं हवन यज्ञ का कार्य संपन्न कराया गया। इस अवसर पर 24 कुंवारी कन्याओं द्वारा गायत्री परिजनों ग्रामीण महिला एवं पुरुषों की काफी संख्या मे कार्यक्रम मे भाग लिए। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर का वितरण कई दर्जनों लोगों के बीच किया गया। जिससे चितौड़ा गांव एवं आसपास के इलाके मे वातावरण भक्तिमय बना रहा। मौके पर ट्रस्टी सदस्य  अनीता दीदी, यज्ञ समिति अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह, सचिव धर्मेंद्र कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष विनय कुमार एवं राम बालक सिह, सदस्य राम कुमार मंडल, सदस्य भोला मंडल, रामकृष्ण मंडल अजय कुमार मंडल, पितांबर मंडल, डा रमेश  प्रसाद सिंह,  अमरजीत कुमार साहू, मनटून कुमार मंडल, अमरजीत कुमार, अजीत कुमार , गंगाराम मंडल भंडारी, राम प्रकाश मंडल, गणेश मंडल भंडारी जी, रामकरण मंडल ,डॉक्टर उमेश प्रसाद सिंह ,राम भजन मंडल , तेतरी दीदी हरेराम मंडल, शशी कुमार सिंह, सुभाष सिंह, साहित्य अन्य ग्रामीण की काफी सराहनीय योगदान रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *