S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

बिहार में आउटसोर्सिंग संविदा पर सरकार को दिया चेतावनी ,राकेश कुमार

Share
बिहार में आउटसोर्सिंग संविदा पर सरकार को दिया चेतावनी ,राकेश कुमार

शोषण से संग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार ने बिहार सरकार को होमगार्ड सफ़ल अभ्यर्थी,प्रेरक, सांख्यिकी, आउटसोर्सिंग संविदा को लेकर बिहार सरकार को चेतावनी दिया हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए राकेश कुमार ने कहा आज बताओं आपकी जाती धर्म क्या है क्यों बेकार घूम रहे हों बहुत हुआ बिहार में जातिवाद का राजनीति अब तो संभालो अपना भविष्य अपने बच्चों को भविष्य या चाहते हो अपने तरह अपने बच्चों को भी बेकारी में दर दर का ठोकर खाने के लिए इन नेताओं के भरोसे छोड़ दोगे आप ही बताओं गृह रक्षा वाहिनी का विज्ञप्ति कब निकला था 2009 और 2011 मैं तब से सरकार क्या अंधा था या यादाश्त खत्म हो गया था बताओ सांख्यिकी प्रेरकों को क्या किया लिखो फेंको कलम के तहत इस्तेमाल नहीं किया क्या आज सरकार आउटसोर्सिंग संविदा के नाम पर योग्य युवक को रोजगार के नाम पर शोषण नहीं कर रहा है सभी ने हाथ उठाकर एक आवाज में श्री राकेश कुमार का समर्थन किया राकेश कुमार ने समर्थन देख बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए आदेश दिया श्री कुमार राज्य सरकार को आदेश देते हुए कहा कान खोलकर सुन ले बिहार सरकार 23 मार्च 2024 तक तमाम होमगार्ड सफ़ल अभ्यर्थी को नियुक्त दो सांख्यिकी, प्रेरकों को समायोजित करो एवं पंचायत से लेकर सचिवालय तक सभी आउटसोर्सिंग संविदा को पुनः तह खत्म करो और बिहार में सभी कर्मी का न्यूनतम वेतन 18 हजार लागू करें नहीं तो पुरे बिहार में क्रांतिकारी आन्दोलन होगा पत्रकार द्वारा जब संभावित आचार संहिता पर पुछा गया तो गुस्से में श्री राकेश कुमार ने कहा कानून जनता के सुविधा के लिए होना चाहिए नेता के दलाली के लिए नहीं यदि हमारे आदेश का पालन नहीं हुआ तो कोई चुनाव नहीं होने देंगे अभी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *