ट्रक के चपेट में आने से ऑटो सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल
समस्तीपुर,शिवाजीनगर थाना अंतर्गत हबका मोर के पास ट्रक के चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर लाया गया। जहां तीन की स्थिति नाजुक बने होने के कारण चिकित्सकों ने दरभंगा डीएमसीएच रेफर कर दिया। बाकी के तीन घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही चल रहा है। घायलों की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के सुरेश कुमार के पुत्र विकास कुमार , बहेड़ी थाना क्षेत्र के चरित्र राम के पुत्र बिरजू कुमार एवं उमेश कुमार के पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गई है । इन तीनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजीनगर में ही चल रहा है। बहेड़ी थाना क्षेत्र के रामचंद्र कुमार के पुत्र श्याम सुंदर , बहेड़ी थाना क्षेत्र के बिलेट के पुत्र राजा कुमार एवं रामचंद्र के पुत्र छोटू कुमार, इन तीनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद। इन तीनों घायलों का स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया । घटना के संबंध में बताया गया कि समस्तीपुर की ओर से आ रही ऑटो को बहेड़ी की तरफ से जा रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया जिससे ऑटो सवार बुरी तरह घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायल युवक ने बताया कि सभी लोग हैदराबाद में मजदूरी का काम करते हैं। सभी लोग अपने घर होली मनाने को लेकर आ रहे थे। सभी समस्तीपुर से ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान हबका मोर के पास सामने से ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसमें सभी लोग घायल हो गए। घटना समस्तीपुर बहेड़ी मुख्य मार्ग के हबका मोर के पास का है