S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

हथौड़ी थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक, उपद्रवियों पर रखे नजर

Share
हथौड़ी थाना में होली को लेकर शांति समिति की बैठक, उपद्रवियों पर रखे नजर

हथौड़ी थाना में शुक्रवार को होलिका दहन व होली को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मोनू राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व गण्यमन लोगों होलिका दहन गाइडलाइन पालन करने का निर्देश दिया गया। थाना अध्यक्ष उपस्थित जनप्रतिनिधि व अन्य लोगों से होलिका दहन घर व आवासीय परिसर से अलग हट कर खुले स्थल पर करने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि होली में डीजे पूर्णरूप रहेगा प्रतिबंधित और लोकसभा चुनाव को लेकर लगे आदर्श आचार संहिता के चलते होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होगा। उन्होंने सभी से आपसी भाईचारा व सद् भाव के साथ होली पर्व मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष मोनू राय ने कहा कि होली के बहाने हुड़दंग करने वाले व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पहली नजर रहेगी। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर अपर अध्यक्ष सुखराम सिंह, ओम प्रकाश सिंह, शबाना आजमी, जितेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद डॉक्टर शिव शंकर मंडल, पूर्व मुखिया राजेश कुमार पासवान, सोनू कुमार चौधरी व थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं चौकीदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *