S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

शंकरपुर में नवाह महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा से गूंजा महदेवा गांव

Share

शिवाजीनगर (समस्तीपुर) प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत के महदेवा गांव स्थित मठ प्रांगण में नौ दिवसीय ‘श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ‘ का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ। यह महायज्ञ 7 सितंबर से 16 सितंबर तक चलेगा, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति और आध्यात्म के रस में सराबोर हो गया है।

यज्ञ की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच निकाली गई भव्य कलश यात्रा से हुई। इस यात्रा में गांव की 25 से अधिक कुमारी कन्याओं और सुहागिन महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर हिस्सा लिया। पारंपरिक बाजे-गाजे और भक्ति गीतों की धुन पर कलश यात्रा महदेवा मठ से निकलकर करेंह नदी के तट पर पहुंची। वहां विद्वान पंडितों ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ कलशों में पवित्र जल भरवाया, जिसके बाद यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर लौटी और कलशों को विधि-विधान से स्थापित किया गया।

शंकरपुर में नवाह महायज्ञ का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा से गूंजा महदेवा गांव

पंडित विद्यानंद झा के कुशल मार्गदर्शन में पांच मुख्य यजमानों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस पूरे आयोजन की बागडोर महदेवा नवयुवक संघ ने संभाल रखी है। संघ के सक्रिय सदस्य चरण सिंह, प्रेम कुमार, अमित कुमार, भिखारी मंडल, मंग़नू, और गुड्डू कुमार ने बताया कि गांव में शांति, समृद्धि और आध्यात्मिक चेतना के प्रसार के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन पंचायत क्षेत्र की विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा महामंत्र “जय सीताराम, राधेश्याम, गौरी शंकर, जय हनुमान” का संगीतमय संकीर्तन प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें फिल्मी और भक्ति धुनों का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। इस आयोजन से न केवल महदेवा बल्कि आसपास के गांवों में भी उत्सव और भक्ति का माहौल है।

शुभारंभ के अवसर पर पंचायत की मुखिया विभा कुमारी, नागेंद्र मंडल, गणेश मंडल, दिनेश मंडल, अखिलेश मंडल, मिथिलेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार, डॉ. रामकुमार, रामचंद्र सिंह, सत्यनेश्वर भारती और विनय कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन को सामाजिक समरसता और धार्मिक चेतना जागृत करने वाला एक सराहनीय कदम बताया। समस्त ग्रामवासी इस महायज्ञ में तन, मन और धन से सहयोग कर रहे हैं। आयोजन समिति ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया ہے कि वे अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *