Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharEducationSamastipur

प्राथमिक विद्यालय गोसाई पोखरा के प्रांगण में अतिथि भोज का किया गया आयोजन।

Share
प्राथमिक विद्यालय गोसाई पोखरा के प्रांगण में अतिथि भोज का किया गया आयोजन।

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गोसाई पोखर के प्रांगण में ग्रामीण नंदकिशोर सिंह शिक्षा प्रेमी के द्वारा शनिवार को विद्यालय में अतिथि भोजन का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक संतोष कुमार बताया कि शिवाजीनगर प्रखंड का पहला विद्यालय है जहां ग्रामीण नंदकिशोर सिंह ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर तिथि भोजन कराया है। इसमें पूरी, आलू परवल, चना की सब्जी एवं खीर बच्चों को दिया गया था। कार्यक्रम में पधारे बीईओ रामजन्म सिंह ने कहा कि इस प्रकार की आयोजन विद्यालय में किए जाने से छात्र-छात्राओं में पौष्टिक आहार खाने से उनकी सेहत अच्छी होगी। एवं तिथि भोजन में मीनू के अनुसार भोजन खाने से बच्चों की मनोबल और भी बढ़ेगी और उसमें हर्ष की माहौल पैदा होगी यह एक सराहनीय कार्य का आयोजन किया गया है इस प्रकार की आयोजन और अन्य विद्यालयों में भी होना चाहिए। मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह,डाटा एंट्री अभिषेक कुमार झा , मध्यान भोजन भी एम कमल किशोर सहित अन्य शिक्षकों एवं लोगों थे मौजूद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *