S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

29 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार, बाइक जब्त

Share

शिवाजीनगर थाने की पुलिस की छापेमारी में शुक्रवार को 29 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त कर ली है। पुलिस ने मौके से एक शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान मिली गुप्त सूचना पर राधा ईद के समीप शरबटी मोर के पास एक बाइक सवार 180 एमएल 164 बोतल 29 अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा था। इस दौरान तलाशी के क्रम में उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। शराब कारोबारी की पहचान शंकरपुर गांव निवासी स्वर्गीय बिलट मंडल के पुत्र रामबालक मंडल के रूप में की गई है। शुक्रवार को रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया । जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *