Site icon S News85

पुलिस को देख बाइक छोड़ हुआ फरार, बाइक जप्त

Snews85
Share

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के बंधार गांव वॉटरवेज बांध पर रात्रि गस्ती के दौरान पुलिस गाड़ी को देख बाइक सवार गाड़ी छोर हुआ फरार हथौड़ी थाना अध्यक्ष मनू राय ने बताया कि हीरो कंपनी का लाल रंग का फैशन प्रो बाइक को जप्त कर थाना लाया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 07एएच 8531 जप्त गाड़ी मालिक के बारे में पुलिस जांच कर रही है|

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version