S News85

प्रखंड के पशु पालन टीकाकर्मी में 4 साल पूर्व किए गए कार्य का लंबित भुगतान को लेकर जिला पशु पालन पदाधिकारी को दिया आवेदन

Snews85

Share

प्रखंड अंतर्गत प्रखंड के पशु टीकाकर्मी ने जिला पशुपालन पदाधिकारी समस्तीपुर व जिला पदाधिकारी समस्तीपुर सहित भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी शिवाजीनगर को 4 साल पहले किए हुए कार्य का मानदेय नही मिलने को लेकर लिखित आवेदन दिया है।

टिका कर्मी ने बताया कि 2019 के नवंबर में हम सभी पशु टीकाकर्मी के द्वारा टीकाकरण का कार्य किया गया था। जिसका 4 वर्ष बीतने के बाद भी मानदेय लंबित है ।जिसके कारण हम सभी पशु टीका कर्मियों को भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर सितंबर 2023 तक हम सभी पशु टीका कर्मियों को एफएमडी 2019 के नवंबर महीना का भुगतान विभाग के द्वारा नहीं होगा तो हम सभी टीकाकर्मी आने वाले पशु टीकाकरण कार्य को बहिष्कार कर आंदोलन करने का काम करेंगे।

प्रखंड के पशु पालन टीकाकर्मी में 4 साल पूर्व किए गए कार्य का लंबित भुगतान को लेकर जिला पशु पालन पदाधिकारी को दिया आवेदन

प्रखंड टीकाकर्मी पुरुषोत्तम झा ने बताया कि नवंबर में किए हुए कार्य का भुगतान आज 4 साल बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया है। जिस कारण टीकाकर्मी में विभाग के प्रति आक्रोश है। जिस संदर्भ में आज लिखित आवेदन देकर बकाया मानदेय का भुगतान करने के लिए कहा गया है, अगर सितंबर तक भुगतान नहीं किया जाएगा तो, आने वाले टीका कार्य का हम लोग बहिष्कार करके आंदोलन करने का कार्य करेंगे। मौके पर प्रखंड टीका कर्मी पुरुषोत्तम झा, विश्वनाथ कुमार, हरेराम यादव,अखिलेश कुमार यादव,शैलेंद्र कुमार यादव ,रामानंद राय ,मिंटू कुमार।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version