S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

CrimeSamastipur

शिवाजीनगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 148.77 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

Share

शिवाजीनगर (समस्तीपुर): बिहार में पूर्ण शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए शिवाजीनगर थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस ने परसा पंचायत अंतर्गत सरहिला पिपर पुलिया के पास खाखर चौर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जब्त की है।

गुप्त सूचना पर पुलिस का एक्शन

मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए शिवाजीनगर थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि खाखर चौर के पास शराब की एक बड़ी खेप डंप की गई है और वहां से तस्करी की योजना बनाई जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और चिन्हित स्थान पर दबिश दी गई।

16 कार्टून शराब और एक आरोपी दबोचा गया

पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से 16 कार्टूनों में भरी कुल 148.77 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक शराब तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया, हालांकि पुलिस की भनक लगते ही कुछ अन्य तस्कर अंधेरे और चौर का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।

थानाध्यक्ष का बयान: “गिरफ्तार तस्कर से सघन पूछताछ की जा रही है। हम उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रहे हैं ताकि इस अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों को भी सलाखों के पीछे भेजा जा सके।”

सख्त कानूनी कार्रवाई जारी

पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

इस बड़ी कार्रवाई के बाद से स्थानीय शराब तस्करों और माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *