S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Politics

बिहार सरकार ने बड़े पैमाने पर 26 आईएएस एवं 26 आईपीएस समेत 14 जिलाधिकारी को किया तबादला

Share

2024 मैं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार सरकार ने 26 भारतीय प्रशासनिक सेवा रैंक के अधिकारी एवं भारतीय पुलिस सेवा रैंक के अधिकारी को तबादला एवं प्रतीक्षारत को पोस्टिंग एवं कुछ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया इसी कड़ी में अलंकृता पांडे को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया महनार के एसडीओ सुमित कुमार को छपरा का नगर आयुक्त बनाया गया बांका के एसडीओ प्रीति को सीतामढ़ी का डीडीसी बनाया गया मुंगेर के एसडीओ या चंद्र कुमार पाल को रोहतास सासाराम का नगर आयुक्त बनाया गया दरभंगा के अनुमंडल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता को किशनगंज का डीजीसी मनाया गया 2019 बैच के अधिकारी प्रियंका रानी को सारण छपरा का डीडीसी बनाया गया है 2006 बैच अधिकारी नंदकिशोर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे वे पहले से ही वे सहकारिता विभाग में विशेष सचिव के पद पर है साथ ही बिहार राज फल एवं सब्जी विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में है 2015 बैच के अधिकारी अभिषेक कुमार को उद्यान बिहार पटना का निदेशक बनाया गया है बी जेकार्तिकेय धनजी का तबादला कर दिया गया है उन्हें बिहार शिक्षा परियोजना का परियोजना निदेशक के साथ-साथ राज्य परिवहन आयुक्त आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है शिवहर के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता का ट्रांसफर करते हुए सिवान का डीएम बनाया गया है चर्चित जिला अधिकारी सुहर्ष भगत का पूर्णिया से ट्रांसफर करते हुए औरंगाबाद का डीएम बनाया गया है वही उनकी पत्नी भारतीय पुलिस सेवा की लिपि सिंह को सहरसा एसपी से हटाकर बीएमपी कमांडेंट बनाया गया है एवं अन्य आईएएस आईपीएस

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यू सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *