शिवाजीनगर प्रखंड के बंधार बल्लीपुर मोजे के राजस्व कर्मचारी मुन्ना शेखर की घूस मांगने की कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस रिकॉर्डिंग में मुन्ना शेखर ने किसानों से जमाबंदी के लिए 16,000 रुपये की मांग की। बंधार गांव निवासी प्रभाकर कुमार ने शनिवार के दिन समय करीब 12 बजे शिवाजी नगर अंचल अधिकारी को लिखित आवेदन दिया है। प्रभाकर कुमार और अनीश कुमार, जो बंधार पंचायत के वार्ड 4 के निवासी ने अपने नाम से जमाबंदी के लिए आवेदन किया था। लेकिन जब उन्होंने रिश्चवत देने से इनकार किया, तो उनका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया। शिवाजी नगर अंचल के अधीन लगभग सभी पंचायत से इस तरह की सूचनाओं हमेशा मिलती रही है, जो ऑडियो वायरल हो रही है उसमें इस बात का जिक्र कहीं नहीं है की जमाबंदी एवं दाखिल खारिज के आवाज में मुझे पैसे चाहिए सिर्फ काम होने की बात और पैसे की बात हो रही है किस काम के लिए पैसा चाहिए इसका खुलासा नहीं हुआ है ,साथ ही आवेदक के द्वारा पूछा गया तो उन्होंने बताया जमाबंदी के लिए मांगा गया है ।जबकि कर्मचारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं कहा हूं ,अंचलाधिकारी महोदया से पूछा गया तो उन्होंने कहा जांच की विषय है ,जाचने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचूंगी।