S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत शिक्षा सेवक ताल्मी मर्कज सर्वे को लेकर जिलाधिकारी जारी किया।

Share

महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत शिक्षा सेवक ताल्मी मर्कज सर्वे को लेकर जिलाधिकारी जारी किया।

महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिला के प्रत्येक प्रखंडों में शिक्षा सेवक ताल्मी मरकज के रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया पूर्व में आरंभ की गई किंतु चयन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई। जिलाधिकारी के पत्रांक 306 दिनांक 20 जून के आलोक में इसके लिए महादलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग की आबादी से संबंधित विद्यालय बार सर्वे करने की निर्देश प्राप्त हुए हैं पत्र के आलोक में विद्यालय बार महादलित दलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा समुदाय के टोल पोषक क्षेत्र का कोटी बार विहत प्रपत्र में बढ़ते एवं घटते हुए क्रम में करना है। सर्वे कोटी बार करने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह टोला सेवक एव तलमी मरकज की बैठक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवाजीनगर के प्रांगण में की गई जिसमें जिला अधिकारी के पत्र में सर्वे का आदेश दिया गया ।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह टोला सेवक एवं तालिम मरकजों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *