विद्युत कनीय अभियंताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर शिवाजीनगर में हस्ताक्षर अभियान एवं विरोध प्रदर्शन किया
शिवाजीनगर, बिहार – बिहार प्रदेश जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स एसोसिएशन (PJEA) के आह्वान पर राज्यभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के तहत बुधवार को शिवाजीनगर प्रखंड के विद्युत कनीय अभियंताओं ने सात सूत्री मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया और काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया।
इस अभियान के माध्यम से अभियंताओं ने वर्षों से लंबित मांगों और विभागीय उपेक्षा के खिलाफ आवाज बुलंद की। अभियंता आकाश वर्मा ने बताया कि विभाग में कनीय अभियंताओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अब संघर्ष और तेज किया जाएगा।
प्रमुख मांगें
- प्रोन्नति में अन्याय एवं भर्ती नीति का उल्लंघन – विभाग में लंबे समय से कार्यरत अभियंताओं की उपेक्षा कर नए नियमों के तहत भेदभावपूर्ण प्रोन्नति की जा रही है।
- 24×7 कॉल ड्यूटी सिस्टम से स्वास्थ्य पर प्रभाव – निरंतर ड्यूटी के कारण अभियंताओं के स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।
- ऑनलाइन सामग्री एवं भंडार वितरण प्रणाली – पारदर्शिता के लिए भंडार प्रणाली को पूरी तरह ऑनलाइन करने की मांग।
- फर्जी एफआईआर एवं विभागीय उत्पीड़न के खिलाफ कानूनी सुरक्षा – फील्ड में काम कर रहे अभियंताओं को अक्सर झूठे मुकदमों और अनुशासनात्मक कार्रवाइयों का सामना करना पड़ता है।
- कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था – अभियंताओं के लिए समुचित कैशलेस चिकित्सा सुविधा की मांग।
- क्षतिपूर्ति अवकाश, नाइट ड्यूटी भत्ता सहित अन्य लंबित भत्तों का निपटान – वर्षों से लंबित भत्तों का तुरंत भुगतान करने की मांग।
- अन्यायपूर्ण विभागीय कार्रवाई पर रोक – बिना जांच के अभियंताओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग।
इस दौरान शिवाजीनगर के अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों ने एकजुटता दिखाते हुए इन मांगों का समर्थन किया। अभियान के तहत एक मांग-पत्र तैयार कर विभाग को भेजा जाएगा।
अभियंताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।