S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Bihar

तेज बारिश में गिरी सीढ़ी, पांच लोग घायल, दो गंभीर

Share

शिवाजीनगर प्रखंड के परसा पंचायत स्थित ठाकुर टोला वार्ड नंबर 2 में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान एक दो मंजिला मकान की सीढ़ी अचानक गिर गई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCCH) रेफर किया गया है।

घटना का विवरण

सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए बहेरी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद दो घायलों—बबीता कुमारी (उमेश ठाकुर की पुत्री) और भारती कुमारी (ललित ठाकुर की पुत्री)—को DMCCH रेफर कर दिया। अन्य तीन घायल—शबनम कुमारी (कपिल ठाकुर की पुत्री), नेहा कुमारी (रणवीर ठाकुर की पुत्री) और सुमित कुमार (रणवीर ठाकुर के पुत्र)—का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर जारी है।

हादसे का कारण

ग्रामीणों के अनुसार, मकान पुराना था और सीढ़ी की मरम्मत लंबे समय से नहीं हुई थी। तेज बारिश के कारण सीढ़ी कमजोर हो गई और अचानक गिर पड़ी। उस समय घायल सीढ़ी से गुजर रहे थे, जो इसकी चपेट में आ गए।

ग्रामीणों की मांग

इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता और मकान की मरम्मत में मदद करने की गुजारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *