अमेरिका: के न्यूयॉर्क शहर में बाढ़ से लोगों का हुआ जीना मुश्किल
अमेरिका: के राजधानी न्यूयॉर्क शहर में लागातार बारिश के कारण लोगो का जीना हुआ मुुश्किल मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया हैं ।
👉बाढ़ की खतरा
न्यूयॉर्क के दक्षिणीपूर्व भाग में बाढ़ की खतरा को लेकर अमेरिका के राष्ट्रीय मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट जारी किया गया ,उन्होंने बताया कभी भी बाढ़ आ सकती है और जान का खतरा हो सकता है इसीलिए जबतक बारिश पूर्णतः रुक न जाए कोई भी अपने घर से न निकले एवं घर में सुरक्षित स्थान पर जा कर रहे ।
👉अमेरिका के न्यूयॉर्क में बारिश का परकोप
अमेरिका के न्यूयॉर्क के एक शहर हडसन वैली में भयंकर बाढ़ आ चुका है लगातार बारिश के कारण बारिश थम ही नहीं रहा है बारिश के कारण न्यूयॉर्क के सड़को पर पानी का जमावड़ा हो चुका है इससे यातायात पूर्णतः बाधित हो चुका है बाढ़ के चपेट में आने से 1 लोग का मौत भी हो चुकी है ।