Sawan somwar 2023 : का यह पहला सोमवार है जो की10 जुलाई को मनाया जा रहा है सावन में सोमवार को भगवान भोलेनाथ को जल क्यों चढ़ाया जाता है और इस साल सावन में 8 पड़ा है । जो की 31 अगस्त तक है ।
सावन में सोमवार को क्यों जल चढ़ाया जाता है ।
सावन प्रत्येक साल में होता हों ऐसा माना जाता है की इस सावन के माह में भगवान भोलेनाथ धरती पर आते हैं और उनके जीतने भी भक्त है उनके दुख का निवारण करते हैं जो सावन माह के दौरान सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं सच्ची निष्ठा और मन से ,हिंदू मान्यता के अनुसार सावन में सोमवार को जल चढ़ाने से जिनके शादी में कोई दिक्कत आती हैं वह दिक्कत खत्म हो जाती है एवं वैवाहिक जीवन यापन अच्छा से होने लगता हैं।
इस सावन में जानिए कितने सोमवार पड़ा है
Sawan somwar 2023 में कुल 8 सोमवार पड़ा है जो की 31 अगस्त तक होगा ।
सावन का पहला सोमवार- 10 जुलाई
सावन का दूसरा सोमवार- 17 जुलाई
सावन का तीसरा सोमवार-24 जुलाई
सावन का चौथा सोमवार- 31 जुलाई
सावन का पांचवा सोमवार- 7 अगस्त
सावन का छठा सोमवार- 14 अगस्त
सावन का सातवां सोमवार- 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार- 28 अगस्त