S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Entertenment

jawan prevue: लोगों का इंतजार हुआ खत्म

Share

Jawan prevue : को आखिरकार रिलीज़ कर दिया शाहरुख ख़ान का डबल रोल, दीपिका पादुकोण फिर से एक्शन करते हुए नजर आयेगी विजय सेतुपथि का किरदार कैसा हो सकता है jawan में।

Jawan prevue : को आज यानी 10 जुलाई सोमवार को 10:30 में redchillies entertenment, यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है , काफ़ी दिनों से srk के फैंस जवान के teaser का प्रतीक्षा कर रहे थे पर कोई खबर नहीं आ रही जवान के बारे में जवान मेकर्स के तरफ से ,फिर क्या हुआ एक खबर निकलकर आती है बताया जाता है अब टीजर नहीं डायरेक्ट trailer रिलीज होगा , पर फिर क्या होता आज से दो दिन पहले यानी 8 जुलाई को एक खबर आती है मेकर्स के तरफ से जो अब trailer नहीं jawan का prevue आयेगा 10 जुलाई को लेकिन लोग यह नहीं समझ पाया ये प्रिव्यू क्या शब्द है लोग गूगल सर्च करने लगे prevue के बारे में ,लेकिन आज जब jawan prevue आया यूट्यूब पर तब सबको समझ में आ गया ये भी एक ट्रेलर ही है जो प्रिव्यू बोलकर रिलीज किया गया अब trailer भी आयेगी जवान का अगस्त में ।

जाने क्या दिखाया गया हैं jawan prevue में

Jawan prevue: में शारूख खान का फिर से जलवा देखने को मिला इससे पहले पठान फिल्म आई थी करीब साल के बाद इसी साल के शुरू में जो की बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा के रख दिया रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर डाली बॉयकॉट होने के बाबजूद भी उसके बाद जवान का अनाउंसमेंट हुआ । Jawan एक देशभक्ति फिल्म होगी इस फिल्म के प्रिव्यू में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आ रहे है और साथ में दीपिका पादुकोण, नयनतारा,और विजय सेतुपति भी नजर आए jawan prevue में एक्शन शिन बहुत ज्यादा दिखाया गया है यह फिल्म साउथ के मशहुर डायरेक्टर एटली कुमार के द्वारा बनाया गया है जो की पहले ही मार्शल जैसे फिल्म बनाकर अपने नाम का डंका बजा चुका है एवं यह फिल्म शाहरुख खान की पत्नी के प्रोडक्शन हाउस red chillis के द्वारा बनाया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *