S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Entertenment

Gadar 2 trailer : यूट्यूब पर अपलोड कर दिया गया है जाने क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पायेगी

Share

Gadar 2 trailer : को 26 जुलाई के शाम को zee studios के अधिकारिक चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया हैं लोगो को बेशब्री से इंतजार था गदर 2 के ऑफिशियल ट्रेलर का , सन्नी देओल 22 साल के बाद फिर वहीं अंदाज में नजर आए ।

Gadar 2 trailer : 3 मिनट का काटा गया है जिसमे सनी देओल पुराने वाले ही अंदाज में नजर आए इस बार लीड रोल में निर्देशक अनिल शर्मा के बेटा उत्कर्ष शर्मा भी नजर आने वाले है बता दे की ट्रेलर में 2 -3 डायलॉग है जो की काफी दमदार है वही बात की जाए एक्शन की तो वो भी ठीक है यह फिल्म गदर का सिक्वल है जो की पूरे 22 साल के बाद आ रही है गदर 2 यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जायेगा यह फिल्म तोड़ सकती है पुराने रिकॉर्ड ।

चलिए जानते है Gadar 2 trailer के अच्छे और खराब प्वाइंट

बात की जाए अच्छे प्वाइंट की तो ट्रेलर में

  1. सनी देओल पुराने लुक में नजर आ रहे है
  2. सनी देओल का एक्शन और डायलॉग लगते है दुश्मन को डराने वाले
  3. स्टोरी वही पाकिस्तान से ही सुरु किया गया है जो की अच्छा लग रहा है
  4. उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग इस बार उसे वापस करा सकती है बॉलीवुड में
  5. सॉन्ग सब पुराने वाले है अच्छा लग रहा है

अब बारी है ट्रेलर में खराब प्वाइंट की

  1. इस बार अमीषा पटेल सकीना के रोल में जच नहीं रही है
  2. ट्रेलर में VFX अच्छा नहीं यूज किया गया है
  3. ट्रेलर में बैकग्राउंड म्यूजिक को अच्छा बना सकता था
  4. विलेन के किरदार में जो एक्टर है वो अमरेश पूरी के जैसे नहीं लग रहा सनी देओल के सामने में विलन नहीं लग रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *