S News85

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन : गणपति बप्पा मोरिया के नारों से गूंजता रहा शिवरामा डीह

Snews85

Share

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन : शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत के शिवरामा डीह में गणपति बप्पा मोरया मंगलमूर्ति मोरया कुछ ऐसे ही उद्घोष से बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के शिवरामा डीह की सड़के गूंजती रही |

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन : जिसको देखो वही अपने आराध्य गणपति को सबसे शानदार विदाई देना चाहते थे | हर तरफ रंगों और फूलों की होली खेलने वालों की भीड़ लगी थी | गाजे बाजे के साथ निकली गई ,भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा में भक्तगण नाचते झूमते नजर आये| इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया |

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन : गणपति बप्पा मोरिया के नारों से गूंजता रहा शिवरामा डीह

इसे भी पढ़े, गणेश चतुर्थी : बड़े धूमधाम से मनाई गई गणेश पूजा, पंडालो में प्रतिमा स्थापित

धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन : अब श्रद्धालु अपने आराध्य की लेकर करेह नदी बरियाही घाट पर पहुचे, तो उनके साथ फोटो लेने का दौर शुरू हो गया | अगले वर्ष जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जन किया | मौके पर संजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार, राम नारायण सिंह, ताराकांत शर्मा ,वीरेंद्र कुमार, मुन्नालाल ,दिलीप कुमार ,श्याम बालक सिंह, अनिल कुमार, सुरेश कुमार सिंह, संजीत कुमार, हरे राम मंडल, विशंभर प्रसाद नाथ सहित सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे मौजूद थे|

शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version