गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शिवाजीनगर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नवनिर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर रोसड़ा विधायक बीरेन्द्र कुमार ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ध्वजारोहण के उपरांत विधायक बीरेन्द्र कुमार, प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार, बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह एवं समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर नवनिर्मित भवन का भव्य उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कार्य काफी दिनों पूर्व ही पूर्ण हो चुका था, लेकिन विधिवत उद्घाटन के अभाव में इसका औपचारिक उपयोग प्रारंभ नहीं हो सका था। अब उद्घाटन के बाद इस भवन से प्रखंड एवं अंचल स्तर से जुड़ी सभी प्रशासनिक सेवाएं एक ही परिसर में सुचारु रूप से संचालित हो सकेंगी।
नए भवन के शुरू होने से आम जनता को विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इससे कार्यों के निष्पादन में पारदर्शिता आएगी और सेवाओं की गति भी तेज होगी।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बीरेन्द्र कुमार ने कहा कि यह भवन शिवाजीनगर प्रखंड के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं एवं प्रशासनिक सेवाओं का लाभ समय पर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य गांव और प्रखंड स्तर तक बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, ताकि आम जनता को अधिक सहूलियत मिल सके।
प्रखंड प्रमुख डॉ. गोविंद कुमार ने इसे शिवाजीनगर के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि नए भवन से कर्मचारियों को भी बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा, जिससे जनसेवा की गुणवत्ता में सुधार होगा।
वहीं बीडीओ आलोक कुमार सिंह एवं सीओ वीणा भारती ने भरोसा दिलाया कि प्रखंड एवं अंचल से जुड़े सभी कार्यों का त्वरित और पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस मौके पर थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार, अपर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार, बीपीआरओ नाजिश प्रवीण, बीएओ सतीश कुमार, पीओ बबलू झा, बीपीएम नीतू कुमारी, मुखिया विनोद पासवान, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार बबली, गुंजन कुमार सिंह, मणि शंकर सिन्हा, उप प्रमुख, मुखिया संघ अध्यक्ष, रामचंद्र सिंह, गोपाल किशोर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।