विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रखंड सह अंचल परिसर में पौधारोपण
शिवाजीनगर (समस्तीपुर): विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत के नए प्रखंड सह अंचल भवन परिसर में गुरुवार को “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में बीडीओ आलोक कुमार सिंह, मनरेगा पीओ रजनीश कुमार, और समाजसेवी संतोष कुमार सिंह ने फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी 17 पंचायतों के मुखिया और रोजगार सेवकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पंचायत स्तर पर हजारों पौधे लगाए गए।
वृक्षों का महत्व पर जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनरेगा पीओ रजनीश कुमार ने कहा, “वृक्ष पृथ्वी पर जीवन का मूल मंत्र हैं। जहां वृक्ष हैं, वहीं जल, जीवन और खुशहाली संभव है। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना असंभव है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए और उनकी देखभाल सुनिश्चित करनी चाहिए।”
आयोजन में जुटे सैकड़ों लोग
पौधारोपण कार्यक्रम में प्रखंड के जेई दीप सागर, रोजगार सेवक अरविंद कुमार, शंभू प्रसाद, बीएफटी अंबिका झा, रोशन कुमार, जितेंद्र कुमार समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, डॉक्टर कलाम फाउंडेशन के छात्रों और प्रखंड के सभी मुखियाओं ने भी उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लिया।
यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें सभी ने मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।