Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

शिवाजीनगर में राशन कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविरों का शुभारंभ, अब हर पात्र को मिलेगा लाभ

Share

शिवाजीनगर, समस्तीपुर: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कोई भी पात्र परिवार सरकारी राशन के लाभ से वंचित न रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए शिवाजीनगर प्रखंड प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। सोमवार को डुमरा मोहन पंचायत भवन से राशन कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य उन सभी योग्य लाभुकों तक पहुंचना है जो अब तक किसी कारणवश राशन कार्ड नहीं बनवा सके हैं।

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (एमओ) राकेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस पहले शिविर में सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ जुटी। शिविर में मौजूद डाटा ऑपरेटर राकेश कुमार ने आवेदकों के दस्तावेजों की जांच की और आवेदन प्रक्रिया में उनकी सहायता की। इस कैंप की सबसे खास बात यह रही कि लोगों को अपने काम के लिए प्रखंड मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े और उनकी समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया, जिससे ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया।

पंचायतवार शिविरों का रोस्टर जारी

शिवाजीनगर में राशन कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविरों का शुभारंभ, अब हर पात्र को मिलेगा लाभ

प्रखंड प्रशासन ने सभी पंचायतों को कवर करने के लिए एक विस्तृत तिथि-वार रोस्टर तैयार किया है, ताकि हर गांव के लोग आसानी से इन शिविरों का लाभ उठा सकें। सभी कैंप संबंधित पंचायत के पंचायत सरकार भवन में आयोजित किए जा रहे हैं।

आगामी शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

  • 24 सितंबर: करियन पंचायत
  • 25 सितंबर: दहियार रन्ना पंचायत
  • 26 सितंबर: परसा पंचायत
  • 27 सितंबर: रजौर रामभद्रपुर पंचायत
  • 28 सितंबर: भटौर एवं रहटौली पंचायत
  • 3 अक्टूबर: बंधार पंचायत
  • 4 अक्टूबर: मधुरापुर पंचायत
  • 5 अक्टूबर: बल्लीपुर पंचायत
  • 6 अक्टूबर: रानीपरती पंचायत
  • 7 अक्टूबर: शंकरपुर पंचायत
  • 8 अक्टूबर: जाखर धरमपुर पंचायत
  • 9 अक्टूबर: रहियार उत्तर एवं रहियार दक्षिण पंचायत
  • 10 अक्टूबर: दसौत एवं घिवाही पंचायत

उल्लेखनीय है कि 10 सितंबर को भटौरा पंचायत में भी शिविर का सफल आयोजन किया जा चुका है।

“कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा” – एमओ

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया, “हमारा लक्ष्य है कि सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ प्रखंड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इन शिविरों के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित न रहे। सभी पंचायतों में सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं।”

ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन की इस पहल की जमकर सराहना की है। उनका कहना है कि इस तरह के शिविरों से न केवल समय की बचत होती है, बल्कि प्रक्रिया भी पारदर्शी और सरल हो जाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के जन-कल्याणकारी शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *