S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

खरसाम गांव में अगलगी में 15 घर जलकर राख लाखों कैश जले

Share

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत परसा पंचायत के खरसाम गांव में अगलगी में मंगलवार को करीब एक दर्जन घर जलकर नष्ट हो गया। सभी घर करकट एवं फुस का था ।

अग्निपीडितों का कहना था कि अचानक घर में आग लग गई। आग इतना भयावह था कि देखते देखते आसपास के घरों को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीण एवं दमकल गाड़ी,बोरिंग ,हैण्ड पम्प की मदद से आग पर काबू पाया गया।अगलगी में बिंदेश्वर साह , टुनटुन साह, कुलदीप साह, कपल मंडल, हरेराम मंडल , प्रदीप मंडल, अशोक मंडल, बाबू साहब मंडल, विजय कुमार मंडल, रामचंद्र मंडल, रंजीत मंडल, सित कुमार मंडल, बसंत मंडल , सियाराम मंडल, नारायण मंडल का घर जलकर राख हो गया। साथ घर में रखे अनाज , कपड़ा , बर्तन , फर्नीचर जरूरी कागजात सहित कैश अन्य सभी सामान जलकर खाक हो गया है।

  • खरसाम गांव में अगलगी में 15 घर जलकर राख लाखों कैश जले
  • खरसाम गांव में अगलगी में 15 घर जलकर राख लाखों कैश जले
  • खरसाम गांव में अगलगी में 15 घर जलकर राख लाखों कैश जले
  • खरसाम गांव में अगलगी में 15 घर जलकर राख लाखों कैश जले

घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन की दो गाड़ी एवं स्थानीय लोग के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया है। चार लोगों में करीब दो लाख 50 हजार कैश जलने की भी बात कही गई है । हरेराम मंडल के पुत्र का शादी था जिसमें की 50 हजार कैश, करीब 50 हजार का कपड़ा एवं 70 हजार का सोना खरीद कर अपने पुत्र के शादी के लिए लाया हुआ था जो जलकर खाक हो गया। घटनास्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायत सरोज कुमार मुखिया पति राम पुकार मंडल सरपंच पति अरुण कुमार मंडल नीतीश कुमार सतनारायण सिंह एवं समस्त ग्रामीण के बीच घटनास्थल का निरीक्षण अंचलाधिकारी वीणा भारती ने की,वही प्रखंड अंतर्गत बल्लीपुर पंचायत के बल्लीपुर मोईन में एक गाछी में लगे आम, केला,बास जल गया। अग्निपीड़ित में स्व हरिचरण चौधरी के पुत्र जोगिंदर नारायण चौधरी के गाछी में अचानक आग लगने से हजारों की नुकसान हुआ है। दो दमकल गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। परसा पंचायत के मुखिया राज कुमारी देवी , मुखिया प्रतिनिधि राम पुकार मंडल एवं पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर मुआवजा दिलाने की भरोसा दिलाया । सीओ वीणा भारती ने बताया कि परसा पंचायत के खरसाम गांव में सभी अग्नि पिडित परिवार को प्लास्टिक शीट दिया गया है। सभी परिवार को सरकारी सहायता राशि दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *