Site icon S News85

International Nelson Mandela day : साउथ अफ्रीका के गांधी कहे जाने वाले नेल्सन मंडेला का आज जन्मदिन है

International Nelson Mandela day 2023

Snews85

Share

International Nelson Mandela day : साउथ अफ्रीका के “गांधी” कहे जाने वाले नेल्सन मंडेला का आज जन्मदिन है जिन्होंने अपने विचार धाराओं से लोगो के दिल में जगह बनाया उनके जन्म दिन को अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।

नेल्सन मंडेला जन्म दिवस -नेल्सन मंडेला साउथ अफ्रीका के रहनेवाले थे जिन्होंने रंग भेद को लेकर लंबे समय तक लड़ाई किया था जिनके अतुलनीय योगदान को लेकर दुनिया भर में लोग उन्हें जानते है उन्हे साउथ अफ्रीका के “गांधी ” भी कहा जाता है उन्हे प्यार से लोग उनके देश में मदीबा कहते है ,जिसका मतलब होता है पिता के समान आपको बता दे नेल्सन मंडेला अपने पूरा जीवन काल में शांति ,रंग भेद को लेकर लड़ाई करते रहे इसके कारण उन्हें लंबे समय तक जेल में भी रहना पड़ा था आज इन्ही योगदान सब के कारण प्रत्येक वर्ष उनके जन्म दिवस 18 जुलाई को International Nelson Mandela day के रूप में मनाया जाता हैं ।

Exit mobile version