Manish kashyap : को बिहार में वापसी को लेकर उनके फैन उन पर फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया

Share

Manish kashyap : son of bihar कहे जाने वाले मनीष कश्यप पर लगे कई आरोपों के लेकर बिहार के बेतिया कोर्ट में पेशी की जानी थी पर कई महीनों से डेट को फेल किया जा रहा था पर अब जाकर बेतिया कोर्ट में पेशी की गई ।

Manish kashyap अपने मां और भाई के साथ

Son of Bihar Manish kashyap : कई महीनों के बाद बिहार वापस हुए है बता दे की मनीष कश्यप को तमिलनाडू में हुए बिहारी मजदूर के साथ अपराध को लेकर जो वीडियो बनाए मनीष कश्यप वहा पर जाकर उसी के कारण उन पर केस किया गया जो लोगो को भड़काया जाया रहा है और साथ ही उन पर देश का सबसे बड़ा केस NSA भी लगाया गया जिसका मतलब होता है (नेशनल सिक्युरिटी एक्ट इसके) यह एक्ट उन पर लगाया जाता है जो देश के सिक्योरिटी के विरोध में काम करता है पर मनीष कश्यप हमेशा लोगो के हित में ही काम किया है फिर भी उन पर ये आरोप लगाया गया ।

Manish kashyap को बहूत बड़ी राहत मिली बेतिया कोर्ट से

प्राप्त जानकारी के अनुसार Manish kashyap को मदूरे जेल में रखा गया था पर उनके नाम पर बिहार में भी केश दर्ज कराया गया था बेतिया में भी उसी के लिए बेतिया कोर्ट में सुनवाई की जानी थी पर पिछले 2 महीने से डेट देकर आगे बढ़ाया जा रहा था पर 7 अगस्त को अचानक से मनीष कश्यप को बिहार लाया गया और कोर्ट में पेशी भी किया गया उसके बाद बेतिया कोर्ट ने आदेश दिया 14 दिन के लिए रिमांड पर बिहार में ही रखा जाए Manish kashyap को।

Leave a Comment