Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: शिवाजीनगर की 16 हजार जीविका दीदियों के खाते में पहुंची राशि, चेहरे पर आई मुस्कान

Share

शिवाजीनगर, समस्तीपुर: महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए, शुक्रवार को शिवाजीनगर प्रखंड में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के लाइव संबोधन के साथ योजना का शुभारंभ हुआ, जिसके तहत प्रखंड की 16,000 से अधिक जीविका दीदियों के बैंक खातों में सीधे डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से 10,000 रुपये की राशि हस्तांतरित की गई।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने बताया महिला सशक्तिकरण का मजबूत कदम

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से देश भर की जीविका दीदियों के साथ संवाद था। उन्होंने सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनती हैं, तो केवल परिवार ही नहीं, बल्कि पूरा समाज और देश आर्थिक रूप से सशक्त होता है। महिला रोजगार से ही बिहार और संपूर्ण भारत की प्रगति संभव है।”

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी इस योजना को राज्य में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मील का पत्थर बताया और कहा कि यह सरकार की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

योजना का उद्देश्य: हर परिवार को आत्मनिर्भर बनाना

स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का सफल संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक (BPM) नीतू कुमारी ने किया। उन्होंने योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह योजना हर घर के हर परिवार को जीविका समूह से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस राशि से दीदियां अपना छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू कर सकेंगी और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकेंगी।”

राशि मिलते ही दीदियों में खुशी की लहर

जैसे ही दीदियों के मोबाइल पर बैंक खाते में राशि क्रेडिट होने का संदेश आया, पूरे कार्यक्रम स्थल पर खुशी और उत्साह का माहौल छा गया। दीदियों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह राशि उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपने परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण करने में मदद करेगी। डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में पैसे आने से योजना में पारदर्शिता सुनिश्चित हुई है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) आलोक कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर प्रखंड जीविकोपार्जन नोडल दीपक कुमार, लेखापाल कुंदन कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय समन्वयक आलमगीर, क्लस्टर इंचार्ज गौरव किशोर, वीरेंद्र कुमार प्रसाद, संजय कुमार, प्रतिभा कुमारी और अबिता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियां एवं जीविका कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *