Netweb Technologies IPO GMP : आज 17 जुलाई को नेटवेब टेक्नोलॉजी के IPO खुलने जा रहा है जो 19 जुलाई तक खुला रहेगा इसके IPO के GPM पर दाव लगाकर जबदस्त मुनाफा कमा पायेंगे ।
काफी दिनों से बड़े बड़े कंपनी के IPO में बढ़ोतरी देखने को मिला जो लोग पिछले सप्ताह नहीं लगा पाया था उनलोग को एक बार फिर मौका मिला है Netweb Technologies IPO पर दाव लगाने के लिए आपको बता दे की नेटवेव टेक्नोलॉजी कंपनी हरियाणा की कंपनी है जो की कम्प्यूटर के बारे में सोल्यूशन देती है और कंप्यूटर के रिलेट्ड डाटा स्टोरेज और सॉफ्टवेयर जैसे चीज मैन्युफैक्चर करती है और बेचती है ।
जाने कब तक खुला रहेगा Netweb Technologies के IPO और कितने लौट तक खरीद पाएंगे
Netweb Technologies IPO GMP : आपको बता दे की नेटवैब टेक्नोलॉजी के IPO आज 17 जुलाई को खुलने जा रहा है जो की 19 जुलाई तक खुला रहेगा कंपनी इसके प्राइस बैंड 475-500 प्रति शेयर रखा है रही बात कितने लौट तक आप खरीद पाएंगे तो कंपनी ने 30 शेयर का एक लौट बनाया है जो की आपको 1 लौट खरीदने के लिए लगभग 15000 हजार रुपए देने होंगे अभी नेटवेब टेक्नोलॉजी कंपनी के IPO के ग्रे मार्केट के अनुसार बहुत तेजी से बढ़ रहा है अगर ग्रे मार्केट का ट्रेंड लगातार चलता रहा तो GPM 325 रूपए से बढ़कर 825 रुपए तक जा सकती है मतलब लोगो को 1 लौट पर 65 परसेंट का मुनाफा कमा सकते है ।