Site icon S News85

एक वक्त ऐसा था रिक्शा चलाया करते थे बने हैं विधायक मंत्री बनने जा रहे हैं

Snews85
Share

पटना से खबर निकल कर आ रही है कि महागठबंधन के साथी हम के कोटे से बने मंत्री संतोष कुमार मांझी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है ,साथ ही जदयू पर आरोप लगाया है कि उन पर दबाव डाल रहा था कि हम पार्टी को जदयू में विलय कर दीजिए, हम अपने पार्टी को बचाने के लिए यह मंत्रीपद से इस्तीफा दिए हैं,

उन लोगों के हाथ में है की महागठबंधन में हमें साथ रखेंगे या हमें दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ेगा ,फिलहाल जो भी हो नीतीश कुमार को बहुत बड़ी झटका लगी है ,देश के विभिन्न पार्टियों को एकत्रित कर रहे हैं ,और उनके अपने ही साथी बिछड़ रहे हैं, अटकलों की बाजार में खबर यह भी है कि ,जीतन राम मांझी को बीजेपी राज्यपाल की कुर्सी दे सकते हैं ,और संतोष कुमार को लोकसभा का सीट गया से लड़ा सकते हैं ,खैर जो भी हो आने वाला वक्त ही बताएगा, वर्तमान में नीतीश कुमार संतोष कुमार का विकल्प ढूंढ लिया है ,सहरसा जिला के सोनबरसा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार चुनाव जीतने वाले रत्नेश सदा को मंत्री बनाने जा रहे हैं, बताते चलें कि रत्नेश सदा रिक्शा चलाया करते थे इसी तरह से b.a. की पढ़ाई किए ,उनके अपने समाज में उनको मान प्रतिष्ठा है ,जदयू में दलित प्रकोष्ठ में विभिन्न पदों को भी उन्होंने सुशोभित किया है ,जदयू कोटे से मंत्री बनने जा रहे हैं उनके चाहने वालों में खुशी की ललक है जो विकास नहीं हो पाया है ,वह विकास हो पाएगा मंत्री बनने के बाद

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version