शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बंधार पंचायत के परशुराम बड़ी पोखर के भिंड पर गुरुवार को बीडीओ आलोक कुमार सिंह, पीओ रजनीश कुमार, बीपीआरओ राजू कुमार एवं मुखिया चंदन कुमारी ने मियावाकी पद्धति जल जीवन हरियाली अभियान महात्मा गांधी रोजगार नरेगा से पौधारोपण किया , बीडीओ आलोक कुमार ने कहा मियावाकी जापानी वनस्पति शाखा अकीरा द्वारा शुरू की गई विधि है, इस पद्धति में एक साथ विभिन्न आकार प्रकार के पेड़ लगाए जाते हैं ,एक वर्ग मीटर में तीन से चार पेड़ कम दूरी पर होते हैं, इसमें छोटे एवं मध्य लंबे बढ़ने वाले पेड़ों को मिलाकर लगाया जाता है , पेड़ों के समूह में जड़ी बूटी फलदार आदि विभिन्न प्रकार की होती है ,ताकि यह परिपक्व होकर जंगल का रूप ले सके, इस प्रकार के वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य भूमि के छोटे टुकड़े के भीतर हरित आवरण का सघन बनाना एवं जैव विविधता को बढ़ावा देना है, मौके मुखिया चंदन कुमारी, पसंस देवेन्द्र कुमार चौधरी,जेई राजीव कुमार, तकनीकी सहायक विकास कुमार,रोजगार सेवक अरविंद कुमार, पीटीए अंबिका प्रसाद, शंभू प्रसाद, वन पोशाक शंकर महतो, सुबोध यादव,नीरज कुमार , कश्यप कुमार आदि शामिल थे।