S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Social

श्रीपुर ग्राम में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न श्री कृष्णा मां जानकी मां सरस्वती एवं बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा किया गया

Share

प्रखंड के परसा पंचायत के श्रीपुर ग्राम में पुराने ठाकुरवाड़ी मंदिर जिनकी स्थापना स्वर्गीय देवकी देवी एवम स्वर्गीय जागेश्वर लाल कर्ण के द्वारा स्थापित किया गया था

जिसका पुनः निर्माण में सहभागीता मुख्य रूप से श्री धरणीधर लाल कर्ण,श्री शिव कुमार कर्ण श्री कृष्णा कुमार लाल श्री राजकुमार लाल श्री कौशल कुमार लाल ,श्री मिथिलेश कर्ण,श्री संजय कर्ण श्री अजय कर्ण,श्री मनीष कर्ण श्री सतीश कुमार कर्ण श्री शत्रुघ्न कर्ण श्री ओम प्रकाश श्री आशीष अनुरंजन श्री आलोक अनुपम श्री शैलेश कुमार श्री आशुतोष अंजन श्री श्याम प्रकाश श्री राजीव कर्ण श्री गौतम कर्ण श्री सूरज कर्ण श्री शुभम कर्ण श्री नीरज कर्ण के द्वारा किया गया भगवान ठाकुर जी महराज , भगवान श्री राधे कृष्णा जी, भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज एवम माता भगवती सरस्वती जी का प्राण प्रतिष्ठा दिनांक 22 जनवरी को आयोजन रखा गया है। जिसका आयोजन में यजमान के रूप में श्री कृष्ण कुमार लाल कर्ण एवम श्रीमती नीलम देवी के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा। भव्य आयोजन पूरे श्रीपुर ग्रामवासी के तरफ से किया जा रहा हैं।

श्रीपुर ग्राम में राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न श्री कृष्णा मां जानकी मां सरस्वती एवं बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा किया गया

प्राणप्रतिष्ठा ब्रह्म मूर्हत में सुबह 5 बजे से ही शुरू हो रहा हैं, जिसका समापन 23 जनवरी को कीर्तन भजन के द्वारा सम्पन्न होगा।

पूरे ग्रामवासी भक्तिमय में डूबा हुआ है।
सभी भक्तो से अनुरोध है कि आपलोग भी इस प्राणप्रतिष्ठा में शामिल होकर पुण्य का भागीदार बनें।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *