प्रेम प्रसंग में गांव से लड़की को भगाकर बिहार से बाहर ले जाने की मामला गांव में तूल पकड़ा दो गुटों में हुई जमकर मारपीट थाना में अपहरण की मामला दर्ज।
प्रखंड के रहीयार दक्षिण पंचायत के काकर गांव में प्रेम प्रसंग में गांव से लड़की को भगाकर अन्य प्रवेश ले जाने की मामला गांव में तूल पकड़ लिया इसको लेकर दो गुटों में हुई मारपीट। थाने में अपहरण की मामला दर्ज होने के बावजूद लड़की को पुलिस बरामद नहीं कर सकी। इसको लेकर दो गुटों में तनाव काफी बढ गई और दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें पांच व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए आक्रोशित ग्रामीणों ने मामले को लेकर काकर घाट – रोसरा पध के काकड़ घाट चौक को जाम कर दिया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो शिवाजीनगर ओपी, हथौड़ी एवं रोसडा की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काकर घाट पर पहुंचकर कैंप कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने 5 घंटों तक उक्त सड़क पथ को जाम रखा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को आने की मांग करने लगे स्थानीय पुलिस के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से कार्रवाई किए जाने की आश्वासन पर सड़क जाम हटाया। बताया जा रहा है कि शिवाजीनगर ओपी के काकड गांव के दो समुदाय के लड़का और लड़की के बीच प्रेम प्रसंग 2 माह पूर्व परवान चढ़ गई थी। इसी कड़ी में लड़का और लड़की अपने गांव से प्रेमी प्रेमिका के रूप में अन्य प्रदेश भागकर चले गए। इसको लेकर गांव में पंचायत बैठी पंचायत में गांव के कुछ लोग लड़का लड़की को तलाशी करने के लिए अन्य प्रदेश भेजा लड़का लड़की बरामद नहीं हो सकी तो गांव में दो गुटो के बीच तनाव काफी बढ़ गई और सोमवार की सुबह आक्रोश भड़क उठी और गांव में काफी तनाव बढ़ गया। इसको लेकर डेढ़ माह पूर्व शिवाजीनगर ओपी में लड़की के पीड़ित पिता के द्वारा अपहरण की मामला दर्ज कराया गया था और पुलिस अभी तक लड़की को बरामद नहीं कर सकी। ग्रामीणों को स्थानीय पुलिस को लेकर काफी आक्रोश है। मौके पर ओपी अध्यक्ष कमल राम, अंचलाधिकारी प्रिया आर्यनी , प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, एएसआई हंसराज राम भारी संख्या में पुलिस बल कैंप कर रहे थे
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह