रैयती जमीन अतिक्रमण को लेकर डीएम को दिया था आवेदन डीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंचे एसडीओ।
स्थल निरीक्षण के बाद पेपर को जांच करते रोसडा़ एसडीओ मोहम्मद मुस्तकीम एवं सीओ प्रिया आर्यनी।
प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर गांव निवासी फुलेन्दर मंडल ने अपनी रैयती जमीन अतिक्रमण को लेकर समस्तीपुर डीएम को आवेदन दिया था| अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाया था। जिसके मद्देनजर डीएम के निर्देश पर रोसडा़ एसडीओ मोहम्मद मुस्तकीम एवं सीओ प्रिया आर्यनी द्वारा उक्त रैयती जमीन अतिक्रमण स्थल निरीक्षण किया गया। जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि फुलेन्दर मंडल के द्वारा डीएम को आवेदन दिया था। जिसमें वह रैयती जमीन अतिक्रमण की बात कही थी। जो वाद दूतीये अपील में है। जिसको लेकर स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। एसडीओ ने शिवाजीनगर अंचल कार्यालय का भी निरीक्षण किया । और वहां मौजूद अंचल कर्मियों से अंचल संबंधित कार्यों की जानकारी लि।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह