पंचायत सरकार भवन घिवाही में रखें एक दर्जन पंखा सहित अन्य बिजली उपकरण की हुई चोरी।

Share

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन घिवाही से एक दर्जन पंखा, 20 एलइडी बल्ब, 200 मीटर कॉपर तार एवं आठ कुर्सी अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। घिवाही पंचायत के पंचायत सचिव अनिल कुमार मिश्र ने चोरी की घटना को लेकर शिवाजीनगर ओपी में एक आवेदन दिया है आवेदन में दर्शाया है कि 7 जून की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा पंचायत सरकार भवन के पीछे से घुसकर उक्त सभी सामानों की चोरी कर ली। पंचायत सचिव ने मामले की जांच कर सामानों की बरामदगी करने की गुहार पुलिस से लगाया है।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment