Site icon S News85

10 साल बाद फैसला, सूरज पंचोली हुए रिहा

10 साल बाद फैसला, सूरज पंचोली हुए रिहा
Share

सूरज पंचोली को CBI की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड केस में बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा, ‘आपके खिलाफ सबूत काफी नहीं हैं, इसलिए बरी किया जाता है।’

जिया ने 3 जून 2013 को मुंबई के अपने फ्लैट में सुसाइड किया था। अब घटना के 10 साल बाद इस पर फैसला आया है। सूरज पंचोली पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था। पुलिस को जिया के घर से 6 पेज का सुसाइड नोट मिला था। इसके मुताबिक, जिया सूरज पंचोली के साथ बिगड़े रिश्तों की वजह से काफी परेशान थीं। इसके बाद जिया की मां राबिया खान ने सूरज पर केस दर्ज कराया था।

जानिए जिया खान की मां राबिया खान ने कोर्ट के बाहर क्या कहा – ”मैंने अभी हार नहीं मानी है। फाइनल जस्टिस अभी नहीं हुआ है। सबूतों की कमी की वजह से ये फैसला आया है। CBI ने अपना काम ढंग से नहीं किया।इस केस में फैसला तो आ चुका है, लेकिन मेरी बेटी की मौत कैसे हुई इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है। मैं शुरू से कह रही हूं कि ये मामला मर्डर का है। मैं अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगी।”

for more information : आकांक्षा दुबे हत्याकांड में समर सिंह गिरफ्तार
Exit mobile version