आपको बता दे की इरफान खान बॉलीवुड के अच्छे अविनेताओ में से एक थे जिन्होंने खुद के बल पर बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी अपने काम से लोगो को फैन बना चुके थे आज वो हमलोगो के बिच में नहीं हैं लेकिन उनके डायलॉग अभी भी लोगों के जेहन में हैं उन्होंने 29 अप्रैल 2020 को इस दुनिया से अलविदा ले लिया !
चलिए जानते हैं इरफान खान का जिंदगी का सफर कैसा रहा
आपको बता दे की इरफान खान का जन्म एक पठान परिवार में 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के टोंक जिले में खजुरिया नामक गांव में हुआ था उनके पिता याकूब खान जयपुर में टायर का कारोबार करते थे इसलिए उनका प्रारंभिक शिक्षा सैंट पॉल स्कूल गुलाबी शहर में ही हुआ उसके बाद इरफान खान ने पीजी ऊर्दू में राजस्थान कॉलेज से डिग्री किया उनका बचपन में दो शौक था पहला क्रिकेट खेलना और दूसरा वायलन बजाना और आपको बता दे की उनका बीसीसीआई के अंडर 23 में सीके नायडू ट्रॉफी में सिलेक्शन हुआ था लेकिन परिवार वालो के सपोर्ट नहीं मिलने के कारण क्रिकेट से रिश्ता टूट गया
इरफान खान का फिल्मी सफर
इरफान खान अपने मां से बहुत प्यार करते थे
आपको बता दें इरफान खान अपने मां से बहुत प्यार करता था जब वो एक्टर बन गया तो उन्होंने अपने मां को बताया करता था कि देख तेरा बेटा बड़ा आदमी बन गया पर काम के वजह से उन्हें ज्यादा तर मुंबई में ही रहना पड़ता था जिसके वजह से वो अपने मां को समय नहीं दे पाते थे इसलिए उनकी मां कहती भी थी तुम ये सब छोड़कर आ जाओ मेरे पास फिर क्या था खुदा को भी यहीं मंजूर था 2020 में उनके मां के देहांत के चौथे दिन ही 29 अप्रैल 2020 को अपने मां के पास चले गए इस जहां को छोड़कर!