S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

गन्ना विकास की गोष्टी किसानों के बीच आयोजित किया गया नए प्रभेद के बारे में विशेषज्ञ ने जानकारी दी। 

Share

प्रखंड अंतर्गत बंधार पंचायत के बघोपुर गांव में गन्ना विकास की गोष्टी किसानों के बीच आयोजित किया गया। किसान गोष्ठी की अध्यक्षता एजीएम सुग्रीव पाठक ने किया।

गोष्ठी में किसानों को नए उन्नतशील प्रभेद सी ओ 118, सी ओ जे पचासी, सीओ 15 023  सी ओ एल 19201 लगाने के लिए कहा गया। विशेषज्ञ ने जानकारी देते हुए बताया कि शरद कालीन गन्ना बुवाई के साथ सह फसली जैसे सरसों, आलू, मटर आदि फसल लेने को कहा गया। गोष्ठी में प्रबंधक रमन कुमार सिंह, गन्ना निरीक्षक अनिल कुमार वर्मा, सोनू कुमार  योगेंद्र राय, सुनील राय , राधेश्याम महतो, राममिलन सिंह, राम प्रीत यादव, नंदकुमार चौधरी, राम विनोद चौधरी , भुनेश्वर यादव, ब्रह्मदेव यादव सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया।  

इसे भी पढ़ें , swachh bharat abhiyan : कचरा मुक्त भारत बनाने का लिया संकल्प हुई शुरुआत।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *