S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

CrimeSamastipur

सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी, पुलिस ने 6 घंटे में किया बड़ा खुलासा; जेवर और नकदी के साथ 4 गिरफ्तार

Share

समस्तीपुर/शिवाजी नगर: समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने रिकॉर्ड समय में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने न केवल घटना के महज 6 घंटे के भीतर मामले का सफल उद्वेदन किया, बल्कि चोरी किए गए लाखों के जेवर, नकदी और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या था पूरा मामला?

घटना शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा पंचायत के वार्ड संख्या 3 की है। पीड़ित रामबाबू मंडल (पुत्र स्वर्गीय राम उदगार मंडल) ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह अपने घर में ताला लगाकर गांव में ही कुछ सामान की खरीदारी करने गए थे। घर को सूना पाकर चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और अंदर रखे कीमती जेवर व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जब वे वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा देख सन्न रह गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और 6 घंटे में खुलासा

चोरी की सूचना मिलते ही शिवाजी नगर पुलिस हरकत में आ गई। रविवार को रोसड़ा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तत्परता दिखाते हुए घटना के 6 घंटे के अंदर ही मामले को सुलझा लिया।

डीएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया है।

ये सामान हुए बरामद (Recovery List)

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर निम्नलिखित सामान बरामद किए हैं:

  • एक जोड़ा सोने का झुमका
  • एक जोड़ा कान की बाली
  • मोतियों की माला (जिसमें सोने की चक्ती लगी थी)
  • हनुमानी लॉकेट
  • ₹10,500 नकद
  • घटना में प्रयुक्त एक हीरो मोटरसाइकिल
  • दो मोबाइल फोन
  • ताला तोड़ने में इस्तेमाल की गई एक हथौड़ी और छेनी

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी आसपास के ही रहने वाले हैं, जिन्होंने रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया था:

  1. विकास कुमार (पिता: श्याम सुंदर मंडल, साकिन: परसा)
  2. राजबल्ली कुमार (पिता: सीताराम यादव, साकिन: परसा)
  3. राजन कुमार (पिता: कैलाश मुखिया, साकिन: खानपुर बेलहर)
  4. सोनू कुमार (पिता: रघु सदा, साकिन: खानपुर बेलहर)

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार कर रहे थे। टीम में निम्नलिखित सदस्य शामिल थे:

  • रविंद्र कुमार (थानाध्यक्ष)
  • प्रवीण कुमार (अपर थानाध्यक्ष)
  • शैलेश कुमार (पीटीसी)
  • अमित कुमार (सिपाही)
  • सोहन पासवान (सिपाही)
  • रामकुमार (चौकीदार)

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। क्षेत्र के लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *