रहटौली पंचायत (वार्ड 6) में अचानकआग लगने से तीन परिवार बेघर, हजारों की संपत्ति जलकर राख
रहटौली पंचायत (वार्ड 6) में अचानक लगी भीषण आग से तीन परिवारों का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गया। यह दर्दनाक घटना प्रखंड क्षेत्र के रहटौली पंचायत के वार्ड संख्या 6 में हुई, जहां आग की लपटों ने देखते ही देखते तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड 6 निवासी राजकुमार राम के तीन पुत्रों राजीव राम, जीवछ राम और सोनम कुमार के घर इस अग्निकांड में पूरी तरह नष्ट हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि पीड़ित परिवारों को अपना सामान निकालने तक का मौका नहीं मिला। घरों में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, जरूरी कागजात, फर्नीचर और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन तब तक तीनों घर पूरी तरह जल चुके थे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पीड़ित राजीव राम ने भावुक होते हुए बताया कि उनकी बेटी की शादी अगले महीने तय थी और इसके लिए जरूरी सामान पहले ही खरीदकर घर में रखा गया था, जो आग में जलकर नष्ट हो गया। इस घटना ने परिवार को आर्थिक और मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचाया है।
घटना की जानकारी तत्काल अंचल कार्यालय (सीओ) को दी गई। सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य पति उमेश यादव, सरपंच रविंद्र प्रसाद चौधरी, सरपंच पुत्र सोनू कुमार चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की मांग की।
सीओ वीणा भारती ने बताया कि आग लगने की सूचना मिल चुकी है और राजस्व कर्मचारी को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से आपदा राहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से पीड़ित परिवारों के लिए अस्थायी आवास, भोजन और आर्थिक मदद की व्यवस्था करने की अपील की है। इस घटना से पूरे गांव में शोक और चिंता का माहौल है।
