S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

worldliness

गड्ढे में डूबने से दो मासूम बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

Share

गड्ढे में डूबने से दो मासूम बालक की मौत :- शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत जाखर धरमपुर पंचायत के कोलहटा गांव के बनारसी ढाला वार्ड 17 निवासी रमाकांत मुखिया के 5 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, और उनके भांजा बहेरी थाना निवासी राहुल मुखिया के 5 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार को डूबने से मौत हो गई।

गड्ढे में डूबने से दो मासूम बालक की मौत, परिजनों में कोहराम

गड्ढे में डूबने से दो मासूम बालक की मौत :- बताया गया की गुरुवार की दोपहर बाध पर खेलने के दौरान लुढ़कने से गड्ढे के गहरे पानी में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि काफी खोज बिन करने के बाद बाध के किनारे गढ्ढा के पानी से उपलता हुआ दोनों का शव मिला। शव मिलते ही रोसडा़ थाना एवं शिवाजीनगर सीओ को जानकारी दिया गया, जानकारी मिलते ही रोसडा़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। घटना से परिजनों में मातम छाया हुआ है, परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ, दोनों मासूम बालक की मां बार-बार रो रो कर बेहोश हो रही है। बताया जाता है कि ननिहाल में रह रहे मासूम बालक बहेरी गांव निवासी राहुल मुखिया के पुत्र कृष्ण कुमार करीब 1 साल से यहां रह रहा था।

शिवाजीनगर सीओ वीणा भारती ने बताया की घटना की जानकारी हुई हैं। राजस्व कर्मचारी रवि गुप्ता को घटनास्थल पर भेजा गया है।

रोसडा़ थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि घटना की जानकारी पर पुलिस को भेजा गया है, पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *