वन महोत्सव 2023 का आयोजन मनरेगा योजना के तहत किया गया

Share

वन महोत्सव के अवसर पर सरहिला गांव में तालाब किनारे प्रखंड प्रमुख ,मुखिया, समिति एवं समाजसेवी ने जल जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण किया

प्रखंड के ग्राम पंचायत राज परसा के अंतर्गत ग्राम सरहिला में तालाब के पोखर भिंडा पर टेंट लगाकर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार ग्रामीणों को वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया ,कहा कि यदि आप किसान भाई अपने निजी जमीन में 200 पौधा लगाते हैं तो,सरकार की तरफ से पौधा फ्री मिलेगा साथ ही सारे पौधे यदि जीवित होते हैं ,5 वर्षों तक मनरेगा के जो मजदूरी है प्रत्येक माह के 8 दिन का मजदूरी मिलेगा ,पौधा को देख ऱेख करने के लिए ,जबकि पौधा भी आप ही का है ,यानी अपने बगीचे की देखरेख के लिए सरकार 5 साल तक आपको प्रोत्साहन राशि प्रत्येक माह देता रहेगा

वन महोत्सव 2023

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने किया

समिति सरोज कुमार ने कहा पेड़ लगाना चाहिए पेड़ के अनेक फायदे हैं ,इससे वातावरण संतुलित रहता है ,अगला वक्ता के रूप में समिति पति मदन प्रसाद सिंह कहां की फिर पेड़ हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है पेड़ के कारण ही हम जीवित हैं ,हमारा जीवन ही पेड़ पौधों पर आश्रित है, पेड़ हमें फल के रूप में औषधि के रूप में इंधन के रूप में खाद्यान्न के रूप में उपयोग करते हैं, पेड़ में अनेकों अनेक प्रकार के गुण है ,और हम सबसे अधिक पेड़ से ही ऑक्सीजन प्राप्त करते हैं ,

वन महोत्सव 2023

पेड़ के ही कारण वर्षा होती हैं जिस पर हमारी खेती निर्भर करती हैं ,इसलिए प्रत्येक परिवार को साल में कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए, समापन भाषण में प्रमुख साहब ने साधारण सी भाषा में आम जनता से आग्रह किया कि ,आप लोग निश्चित रूप से प्रत्येक परिवार साल में एक पेड़ लगाएं ,और उनका सुरक्षा भी स्वयं करें ,पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं है उसको जीवित रखना बड़ी बात है ,इसलिए पेड़ लगाइए और पेड़ का सुरक्षा भी कीजिए ,ताकि यहीं पेड़ हमें सुरक्षा करें ,सभी जनप्रतिनिधि समाजसेवी मनरेगा कर्मियों ने वन महोत्सव के अवसर पर पेड़ लगाए मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार पी ओ रजनीश कुमार जे ई राजीव कुमार मुखिया राजकुमारी देवी रामपुकार मंडल,मदन प्रसाद सिंह ,सरोज कुमार सिंह, सीताराम यादव ,रामबाबू यादव ,अवधेश शर्मा ,विद्यासागर सिंह , डॉक्टर विरेंद्र कुमार मिश्र, संजीव कुमार भारती ,संजीव कुमार, संजय कुमार, शेखर प्रसाद ,नीरज प्रकाश , रितेश कुमार , एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीण

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment