प्रखंड के रहियार उत्तर पंचायत के बुनियादपर गांव के देवस्थान प्रांगण में नौ दिवसीय नवाह परायण नाम संकीर्तन महायज्ञ शोभा कलश यात्रा के साथ ही प्रारंभ हुआ। श्री राम जय राम जय जय राम नाम संकीर्तन से भक्ति में हुआ बुनियादपुर गांव एवं आसपास की इलाका। नवाह परायण महायज्ञ समिति के द्वारा बताया गया की पिछले 5 वर्षों में पहली बार भगवान राम सीता, लक्ष्मण जी, हनुमान जी महाराज एवं शिव पार्वती की मूर्ति स्थापना की गई है। मौके पर समिति अध्यक्ष विजय यादव,सोनेलाल दास शिक्षक,अखिलेश यादव ,कुशेश्वर मंडल .मन्नू यादव .कमलेश यादव .रामकिशोर यादव. राकेश यादव. रोहित यादव. रोहित मंडल .अशोक यादव .सुमित यादव. प्रियांशु चौधरी . राजकिशोर यादव. गौरी दास, पवन कुमार यादव, राम विलास यादव और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे। समाचार के साथ शोभा कलश यात्रा में भाग लेते लोगों
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह