S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Education

शिक्षा वाटिका साइंस कोचिंग के छात्रों ने मैट्रिक परीक्षा में किया कमाल |

Share

शिवाजी नगर बहेरी पथ मे कुम्हिया चौक स्थित शिक्षा वाटिका साइंस कोचिंग में अध्ययनरत छात्रों ने उच्चतम अंक प्राप्त कर अपने एवं अपने मां पिता का नाम रोशन किया | संस्थान में अध्ययनरत कुल 40 से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त किया सफल छात्रों को शिक्षक संदीप कुमार ,मनीष कुमार, रामकुमार ,खुर्शीद आलम,श्रवण कुमार, नीतीश कुमार , एवं राहुल कुमार के द्वारा मिठाई खिलाकर शुभकामना दिया गया | संस्थान से रॉबिंस कुमार 442,विपिन कुमार 438 ,ज्योति कुमारी 435, खुशबू कुमारी 430,रमेश कुमार 416,शाहिना परवीन 402,मनीष कुमार 396 ,पल्लवी कुमारी 385 मानसी कुमारी 383 नजुरा रिजवी 362 सपना कुमारी 355 पल्लवी कुमारी 354 पंकज कुमार 341 कोमल कुमारी 334 करिश्मा कुमारी 314 मोहम्मद अफरीदी 315 पल्लवी कुमारी 311 शिवम कुमार 311 प्रीति कुमारी 305 पार्वती कुमारी 303 नीरज कुमार 302 कोमल कुमारी 300 लक्ष्मी कुमारी 300 हरि दर्शन कुमार 300 काजल कुमारी 300 एवं दर्जनों छात्रों ने सफलता प्राप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *