दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल के 45 करोड़ का बंगला
चलिए आज आपको बताने वाले हैं दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगला के बारे में जैसी की खबर आ रही हैं दिल्ली के मुख्य्मंत्री ने दिल्ली में स्थित अपने सरकारी आवास को सरकारी फंड से सौंदर्यकरण कराया गया जिसमे बताया जा रहा है कुल लागत 45 करोड़ की लगी है।
अरविंद केजरीवाल के 45 करोड़ का बंगला
आपको बता दे की अरविंद केजरीवाल ने अपने पुराने 2 मंजिला मकान को सौंदर्यकरण कर 3 मंजिला बना दिया भारतीय जनता पार्टी के तरफ से आई ख़बर के अनुसार मुखयमंत्री आवास पर 36.67 करोड़ और कैंप ऑफिस पर 8 .11 करोड़ की खर्च आई है ।
बंगला पर इतने पैसे कहा कहा खर्च किए ।
इंटीरियर डेकोरेशन पर 11.3 करोड़
स्टोन और मार्बल पर 6.2 करोड़
इलेक्ट्रिशियन और फिटिंग पर 2.58 करोड़
आलमीरा के सामान पर 1.42 करोड़
किचन पर 1.10 करोड़
और सुपीरियर इंटीरियर डिजाइनर पर 1 करोड़ खर्च किए
बीजेपी के नेताओ ने अरविंद केजरीवाल पर तंग कसते हुए कहां जब लोग कोरोना काल में लोग खाने और दवाई के लिए तरस रहे थे तब केजरीवाल अपना बंगला का सौंदर्यकरण करा रहे थे बंगला के सौंदर्यकरण कराने में 2 साल का समय लगा जो की 2020 में सुरू हुआ और 2022 के सितंबर के माह में जाकर पूरा हुआ आई ख़बर के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के घर का छत 3 बार गिर चुका है
और वहीं पर बीजेपी के नेताओ ने केजरीवाल का भाषण का विडियो शेयर करते हुए लिखा है की केजरीवाल 2013 के चुनाव में उन्होने लोगो के बीच भाषण देते हुए कहा था की हम तो आम आदमी है कही भी रह लेंगे मुझे बस पैर पसारने के लिए 4, 5 कमरे के मकान मिल जाए हम रह लेंगे और न ही मुझे लालबत्ती वाली गाड़ी चाहिए और न ही कुछ हम दिल्ली के आम लोगों के तरह रह लेंगे