S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Entertenment

आदिपुरूष के मेकर्स ने लोगों के भावनाओ के साथ खिलवाड़ किया

Share
आदिपुरूष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया यह फिल्म रामायण पर बनाया गया है जिसका निर्देशन ओम राऊत ने किया है जो की काफी जाने माने निर्देशक है ,और निर्माण टी – सीरीज के द्वारा किया गया इस फिल्म में भगवान श्री राम के किरदार में प्रभास, मां सीता के किरदार में कृति सेनन एवं रावण के किरदार में सैफ अली खान ने काम किया है ।

👉आदिपुरूष के मेकर्स पर भड़के रामायण के राम उन्होंने बताया हॉलीवुड के कार्टून हैं

रामायण में बने राम अरुण गोविल ने कहा आदिपुरुष के मेकर्स को सायद श्री राम और मां सीता पर विश्वास नहीं है इसीलिए उन्होंने हॉलिवुड के कार्टून बना दिया हालाकि यह 2 दिनों में 200 करोड़ की कमाई कर ली लेकिन लोग देखने के बाद काफी आलोचना कर रहे है अरुण गोविल का कहना है जनता अपना फैसला सुना दिया है एवं उन्होने फिल्म में किए गए बदलाव पर नाराजगी जताई हैं और अरुण गोविल इस बात का भी जिक्र किया एक इंटरव्यू में जब आदिपुरुष का टीजर आया था उस समय मैंने आदिपुरूष के मेकर्षो से बात किया था फिर भी कोई बदलाव नहीं दिखा फिल्म में जब दूसरी टीजर आया था तब कुछ लगा था बदलाव पर फिल्म पूर्णत: कार्टून बना दिया ।

**आदिपुरूष फिल्म को कई कारणों से ट्रोल किया जा रहा हैं
  1. भगवान राम के लुक पर सवाल उठाया जा रहा है लोगो का कहना है प्रभाष भगवान राम के रूप में जच नहीं रहे है और फिल्म में एक जगह जीसस यानी ईसा मसीह जैसा लग रहा है.
  2. फिल्म में मां सीता को कपड़े को भी लेकर काफी बवाल उठा हुआ है लोगो का कहना है सीता को साड़ी अलग अलग कलर का पहनाया गया है कही सफेद कही भगुआ
  3. सबसे ज्यादा रावण के लुक पर जनता भड़की हुई है उनका कहना है रावण बाल काफी छोटा रखा गया है जो की किसी मुस्लिम आक्रमण कारी के जैसे लगा रहा है
  4. एवं लोग यही नहीं रुक रहे है कुछ लोग का कहना यह भी है रावण के 10 सर का संयोजन सही नहीं है फिल्म में 5सर ऊपर है 5 नीचे है जो की सही नहीं हैं
  5. फिलहाल सबसे ज्यादा मेघनाथ को लेकर आलोचना की जा रही है लोगो का कहना है उस समय टैटू होता था जो मेघनाथ के पूरा शरीर में टैटूज गुदा हुआ है ।

आदिपुरूष के मेकर्ष पर अब असली रामायण के निर्माता रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर भड़के उन्होने कहा रामायण के तथ्य के साथ छेड़छाड़ किया है वो लोग मार्बल का सीरिज बनाने की कोशिश की है ।

अभी फिलहाल सबसे ज्यादा लोग फिल्म में दिए गए डायलॉग को लेकर भरका हुआ है लोगों का कहना है जो डायलॉग के लेखक है गांजा फुककर लिखा था फिल्म में हनुमान जी के डायलॉग काफी खराब लिखे गए है कुछ लोग VFX को कोस रहे हैं. इन सब के बीच फिल्म का एक डायलॉग धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है. ये सीन है लंका दहन वाला. इंद्रजीत हनुमान की पूंछ में आग लगाने वाला है. आग लगाकर हनुमान से पूछता है, ‘जली ना’?. इस पर हनुमान का डायलॉग आता है, कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की, तो जलेगी भी तेरे बाप की.

👉ग़दर: एक प्रेम कथा 22 साल के बाद एक बार फिर सिनेमाघरों में तहलका मचा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *