ईद उल अजहा बकरीद का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।
प्रखंड अंतर्गत में शांतिपूर्ण मनाया गया ईद उल अजहा बकरीद इस अवसर पर मुल्क के लिए खुशहाली की मांगी दुआए।
प्रखड क्षेत्र में गुरुवार को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ईद के करीब 70 दिन के बाद मनाया जाता है बकरीद। बकरीद की नमाज अदा को लेकर सुबह से ही नमाजियो की भीड़ मस्जिदों में लगी रही। बताया गया कि इसको लेकर परशुराम गांव के जामा मस्जिद सही दासपा के हितों में 7:00 बजे से बकरीद की नमाज पढ़ी गई। इसको लेकर 6:00 बजे से ही नमाजी वहां पहुंचने लगे थे निर्धारित समय पर एक साथ हजारों के संख्या में नमाज उन्हें नमाज अदा करते हुए मालिक के सजदे मैं सिर झुकाकर व हाथ उठाकर अमन चैन की दुआ मांगी वही प्रखंड क्षेत्र के बल्लीपुर , रहटौली , हवका,राम भद्रपुर , दहियार ,पुरा, परशुराम, गिदरगंज, शिवनगर नुरगंज मस्जिद में भी नमाज अदा की गई।
क्या होता है ईद उल अजहा बकरीद .?
इसके बारे में मौलाना मोहम्मद मुराद ने बताया कि नमाजियों ने परिवार समाज व मुल्क में अमन चैन की दुआ की वही एक दूसरे से गले लग कर बकरीद की बधाई दी। बताया गया कि बकरीद में कुर्बानी देकर लोग पैगंबर साहब हजरत इब्राहिम से अपनी नजदीकी बढ़ाते हैं। बकरीद में उनके लिए कुर्बानी से बढ़कर कोई काम नहीं होता है। कुर्बानी पैगंबर साहब को मानव जाति पर उनके रहमो करम का शुक्रिया भी है उन्होंने बताया कि कुर्बानी 3 दिनों तक दी जाएगी लोग अपनी क्षमता के हिसाब से कुर्बानी देते हैं। मौके पर बीडीओ हरि ओम शरण, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा, थाना अध्यक्ष मनू में राय ,ओपी अध्यक्ष कमल राम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह, हंसराज राम, विनोद कुमार ,अपर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार, प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार, सतेन्द नारायण सिंह ,राम सागर राम, अमृतम प्रसाद, रामजतन आदि थ मौजूद। प्रशासनिक पदाधिकारी चौकस दिखे।
👉For more information: click here
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह