S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Entertenment

Satya Prem ki katha : जाने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन का

Share

Satya Prem ki katha : 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया जोकि अपने पहले ही दिन लगभग 9 करोड़ की कमाई कर ली है और ईद की छुट्टी के कारण लोगों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई इस सिनेमा को लेकर।

Satya Prem ki katha : इस फिल्म को मराठी निर्देशक विद्वांस के द्वारा निर्देशित किया गया है इस फ़िल्म में मुख किरदार में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी, के अलावा राजपाल यादव ,सुप्रिया पाठक ,गजराज राव मुख्य भूमिका में हैं , इस फिल्म की कमाई की बात की जाए तो बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन लगभग 9 करोड़ की कमाई की । फिल्म के स्टोरी के अनुसार आगे अच्छी कमाई कर सकती है।

👉 For more information: click here

Satya Prem ki katha : का रिव्यू ..

इस फिल्म की कहानी की बात की जाए तो इस फिल्म में कार्तिक आर्यन (सत्तू) के किरदार में हैं और क्यारा (कथा) के किरदार में यह फिल्म गुजरात के एक फैमिली को दिखाया गया है जिसमें सत्तू एलएलबी के तैयारी करते करते फेल हो गए हैं और उनके पिता भी कुछ नहीं करते हैं और उनकी मां एवं बहन दोनों मिलकर घर चलाती है बाप बेटे निकम्मे हैं बेटे का ख्वाहिश है शादी करना और दूसरी तरफ कियारा यानी (कथा )किसी दूसरे लड़के से प्यार करती रहती है पर किसी कारणवश उनके पिता जबरदस्ती शादी सत्तू के साथ करा देते है! उसके बाद क्या होता है आपको यह फिल्म अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर देखनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *