S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

बैठक से अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव लिया गया। विलब होने से नाराजदर्जनों मुखिया ,समिति सदस्य बैठक से वाक्आउट कर निकले।

Share

प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार के अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक करीब डेढ़ घंटे विलंब से आरंभ हुई। बैठक विलंब होने से नाराज दर्जनों मुखिया एवं समिति सदस्यों ने बैठक में भाग नहीं लिया और निकल गए। बता दे की पंचायत समिति की सामान बैठक 12:30 बजे से होनी थी लेकिन बैठक निर्धारित समय से डेढ घंटा विलंब से आरंभ हुआ।

इससे जनप्रतिनिधि नाराज हो गए और बैठक का वाक्आउट कर निकाल गये । इधर काफी मान मनौवल के बाद बचे हुए सदस्यों के साथ प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने विलंब से बैठक आरभ किया, प्रखंड प्रमुख ने कहा कि रोसड़ा अनुमंडल में बैठक थी ,जिसके कारण लेट हो गया। इसी से सदस्य नाराज होकर निकल गए। इसके लिए प्रमुख ने सदन से खेद भी प्रगट किया। बैठक आरंभ होते ही सदस्यों ने विभिन्न विभाग का मुद्दा उठाया, पंचायती राज पदाधिकारी राजू कुमार ने कहा कि लाइट से कहीं समस्या है तो बताएं, उसके बाद रहियार उत्तर के मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह ने पंचायत में 18 स्टेट सोलर लाइट खराब होने की बात कही, उन्होंने कहा बार-बार एजेंसी को कहने पर भी ठीक नहीं करवाया जाता है, जबकि सरकार के द्वारा गाइडलाइन है रखरखाव का जिम्मेदारी एजेंसी का है। जिसपर बीपीआरओ राजु कुमार ने मिस्त्री भेज कर लाईट ठीक करवाने की बात कही। बैठक में शंकरपुर पंचायत के मुखिया ने कर्मियों की मनमानी का मुद्दा उठाया,और कहा पंचायत स्तरीय कर्मी मुखिया का बात नहीं सुनते है। मनमानी ढंग से कार्य करते है। और शिकायत करने पर भी अधिकारी कोई भी कार्रवाई नहीं करते।

  • बैठक से अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव लिया गया। विलब होने से नाराजदर्जनों मुखिया ,समिति सदस्य बैठक से वाक्आउट कर निकले।
  • बैठक से अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव लिया गया। विलब होने से नाराजदर्जनों मुखिया ,समिति सदस्य बैठक से वाक्आउट कर निकले।
  • बैठक से अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव लिया गया। विलब होने से नाराजदर्जनों मुखिया ,समिति सदस्य बैठक से वाक्आउट कर निकले।
  • बैठक से अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर प्रस्ताव लिया गया। विलब होने से नाराजदर्जनों मुखिया ,समिति सदस्य बैठक से वाक्आउट कर निकले।

बैठक में बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने सदस्यों को जानकारी देकर बताया कि प्रखंड के सभी पंचायत में खेल मैदान बननी है, सबसे पहले जिस पंचायत का खेल मैदान बनेगा डीएम अपने हाथो से उसका उद्घाटन करेंगे। सदन में मनरेगा विभाग की जानकारी देते हुए पीओ रजनीश कुमार ने प्रखंड के सभी पंचायत में तीन प्रकार के खेल मैदान बनाने की तैयारी की जा रही है, उन्होंने कहा सबसे पहले रेवनू विलेज वाले गांव में खेल मैदान बनेंगे। नवंबर माह से कार्य आरंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री के द्वारा 10 हजार खेल मैदान का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा। प्रमुख ने कहा कि बैठक से अनुपस्थित वाले कर्मियों और अधिकारियों पर प्रस्ताव में लिया गया है ,जिसपर कार्रवाई को लिखा जाएगा, उन्होंने कहा शिवाजीनगर थाना प्रभारी भी चार बैठक से अनुपस्थित हैं।

प्रभारी को सभी जनप्रतिनिधि पहचानते भी नहीं है। बैठक खत्म होने के बाद बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने भी अनुपस्थित होने वाले सभी अधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही। दाखिल खारिज एवं जमीन रजिस्ट्री से संबंधित प्रश्न ,पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार के पूछे जाने पर सीओ वीणा भारती ने राजस्व विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। सभी विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। बिजली विभाग के द्वारा स्मार्ट मीटर के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई, पशुपालन विभाग के डॉक्टर ने बताया कि सरकार के द्वारा एंबुलेंस उपलब्ध करा दिया गया है जिसका नंबर 1962 है डायल करने पर पटना जाएगा फिर हमें सूचित करेंगे उसके बाद पशुपालक के घर डॉक्टर दवाई उपकरण के साथ एंबुलेंस उनके घर पर पहुंचेंगे, प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार और अंचलाधिकारी वीणा भारती ने दीपावली एवं छठ पूजा पवित्र पावन अवसर पर पूरे सदन एवं समाज को शुभकामनाएं

मौके पर बीएओ उमेश बैठा, बीईओ रामजन्म सिंह, बिजली जेई आकाश वर्मा, मनरेगा पीओ रजनीश कुमार, पशु पालन पदाधिकारी विनोद कुमार, डॉ सुभाष कुमार, उप प्रमुख पूनम देवी, मुखिया दुखा मुखिया, नटवर राय, सुनैना देवी, विभा देवी, रेखा देवी गजेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद पासवान, पंसस खुशबु कुमारी, सरोज कुमार, आशा देवी, सीताराम यादव, अवधेश कुमार शर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर अमित कुमार के प्रतिनिधि,बाल विकास परियोजना से सीडीपीओ प्रियंका के प्रतिनिधि सहित अन्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *